मुंबई : बॉलीवुड के उभरते सितारे अहान पांडे (Ahaan Panday) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। चंकी पांडे के भतीजे अहान ने इसी साल रोमांटिक फिल्...
मुंबई
: बॉलीवुड के उभरते सितारे अहान पांडे (Ahaan Panday) इन दिनों खूब चर्चा
में हैं। चंकी पांडे के भतीजे अहान ने इसी साल रोमांटिक फिल्म सैयारा
(Saiyaara) से डेब्यू किया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि कम बजट में बनी
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा धमाका करेगी कि 2025 की सबसे ज्यादा कमाई
करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म ने अहान को रातोंरात
स्टार बना दिया। सैयारा जैसी हिट फिल्म से डेब्यू कर सुर्खियों में आए अहान
पांडे अब नए सफर की तैयारी में हैं। रोमांस हीरो के बाद अब वह बड़े पर्दे
पर एक्शन हीरो का जलवा दिखाने वाले हैं।



No comments