जशपुरनगर। दो पहिया की सवारी का सपना पूरा करने के लिए एक किसान बीते कई सालों से एक-एक पैसा जोड़ रहे थे। सोमवार 20 अक्टूबर को को दीपावली के...
जशपुरनगर।
दो पहिया की सवारी का सपना पूरा करने के लिए एक किसान बीते कई सालों से
एक-एक पैसा जोड़ रहे थे। सोमवार 20 अक्टूबर को को दीपावली के एक दिन किसान
अपने बेटी के साथ एक बोरी में सिक्के भर कर शो रूम पहुंच गया। उसने एक
स्कूटी पसंद की और सिक्कों से भरी बोरी शो रूम के संचालक को थमा दिया। पहले
तो एक साथ इतने सारे सिक्के देख कर संचालक आनंद गुप्ता हतप्रभ रह गए। फिर
उन्होनें अपने सहकर्मियों से सिक्कों की गिनती करा कर, स्कूटी डिलवरी की
सारी कार्रवाई पूरी कर स्कूटी की चाबी सौपी। अपने सपने का पूरा होते देख
किसान की आंखों से आंसू छलक पड़े।



No comments