मुंबई : टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा खान जिन्होंने “सपना बाबुल का... बिदाई”, “प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी” और “ससुराल सिम...
मुंबई
: टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा खान जिन्होंने “सपना बाबुल का...
बिदाई”, “प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी” और “ससुराल सिमर का” जैसे
सीरियल्स से पहचान बनाई, अब शादीशुदा जीवन में कदम रख चुकी हैं। सारा ने
अभिनेता और निर्माता कृष पाठक से 6 अक्टूबर 2025 को एक निजी कोर्ट सेरेमनी
में शादी की है। सारा और कृष करीब एक साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने
अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार किया। हालांकि
उन्होंने बताया कि दिसंबर में वे एक भव्य पारंपरिक विवाह समारोह का आयोजन
करेंगे, जिसमें वे अपने इंटरफेथ मिलन (अंतरधार्मिक विवाह) का जश्न मनाएंगे।



No comments