नई दिल्ली । भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली भारतीय ...
नई दिल्ली । भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-2 से समाप्त की, हालांकि मेजबान टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी थी। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 125 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए। विराट कोहली ने भी 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत दिला दी।



No comments