Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

शिल्पा शेट्टी से लेकर मीरा कपूर ने पारंपरिक लुक में ढाया कहर

   मुंबई । करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) का उत्सव बॉलीवुड की गलियों में भी पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। इस पारंपरिक त्योहार पर बी-टाउ...

  

मुंबई । करवा चौथ (Karwa Chauth 2025) का उत्सव बॉलीवुड की गलियों में भी पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया। इस पारंपरिक त्योहार पर बी-टाउन की दिवाज ने अपने स्टाइल और ट्रेडिशन का बेहतरीन संगम पेश किया। जहां शिल्पा शेट्टी ने अपने रेड लहंगे में सबका दिल जीत लिया, वहीं मीरा राजपूत ने सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक से लोगों का ध्यान खींचा। हर साल की तरह इस बार भी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के घर करवाचौथ का जश्न सितारों से सजा। बॉलीवुड की कई ग्लैमरस हसीनाएं सज-धजकर सुनीता के घर पहुंचीं। शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, मीरा राजपूत और गीता बसरा समेत कई स्टार्स ने इस मौके पर पारंपरिक लुक में चार चांद लगा दिए। शिल्पा शेट्टी इस साल के करवाचौथ सेलिब्रेशन की शान रहीं। उन्होंने लाल रंग के हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे और शानदार जूलरी में अपना ट्रेडिशनल ग्लैमर दिखाया। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'करवाचौथ की रात… हमेशा की तरह सुनीता कपूर ने इसे शानदार बनाया।'

No comments