Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राजधानी रायपुर में बीजेपी नेता की कार से चोरी

    रायपुर । राजधानी रायपुर में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार में कांच तोड़कर चोरी हुई है। घटना दिवाली की रात 20 अक्टूबर की है। खम्हा...

  

 रायपुर । राजधानी रायपुर में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार में कांच तोड़कर चोरी हुई है। घटना दिवाली की रात 20 अक्टूबर की है। खम्हारडीह इलाके में गौरीशंकर श्रीवास ने अपने घर के पास कार पार्क की थी। किसी अज्ञात चोर ने गाड़ी के पिछले हिस्से का कांच तोड़ दिया।

अगले दिन जब नेता ने गाड़ी की जांच की तो वारदात का पता चला। उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया है। जिसमें घटना का जिक्र भी है।

मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। अब इस मामले में कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि गृहमंत्री के करीबी ही सुरक्षित नहीं, जनता भगवान भरोसे है। बता दें कि घटना के 3 दिन बाद 23 अक्टूबर को थाने में FIR दर्ज हुई है।

इस मामले में नेता की शिकायत के बाद खम्हारडीह थाने में गुरुवार (23 अक्टूबर) शाम FIR दर्ज हुईं है। पुलिस ने चोरी के अलावा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में केस दर्ज किया है।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब आसपास के इलाकों में CCTV कैमरे की मदद से चोर की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ भी कर रही हैं।

बीजेपी नेता गौरीशंकर के मुताबिक, कार में सुरक्षा की दृष्टिकोण से डीवीआर कैमरा भी लगा हुआ था। चोर इतना शातिर था कि उसने महंगे गिफ्ट और सामान के साथ DVR कैमरा भी चोरी कर लिया। जिससे की वारदात की वीडियो पुलिस के हाथ न लगे।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया में भाजपा नेता के वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसा है। पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री जी दावा करते हैं कि अपराधी थर थर कांपेंगे। लेकिन हकीकत यह है कि उनके ही नेताओं का घर सुरक्षित नही बचा, और बात कर रहे हैं जन सुरक्षा की!

डबल इंजन सरकार में खुद को गृहमंत्री का करीबी बताने वाले भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास के साथ राजधानी के पॉश इलाके मे यह घटना हो सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा, इसकी कल्पना मात्र से सिहरन होती है। भाजपा सरकार में जंगलराज अपने चरम पर है -जहां अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और जनता भगवान भरोसे जीने को मजबूर है।

No comments