मुंबई । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल ने बॉलीवुड सितारों की परेशानी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube और ...
मुंबई । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल ने बॉलीवुड सितारों की परेशानी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube और Instagram पर AI की मदद से सितारों के डीपफेक वीडियो बनाकर पोस्ट किए जा रहे हैं, जिससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंचता है। इन झूठे और भ्रामक वीडियो के खिलाफ कई सितारे कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में एक YouTube चैनल और उनकी पेरेंट कंपनी गूगल के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दायर किए हैं। इस केस में कपल ने 4 करोड़ रुपए (लगभग 4,50,000 डॉलर) हर्जाने की मांग की है।



No comments