Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

युवक को सवा दो मिनट में 18 बार चाकू से गोदा

   राजनांदगांव। शहर के महाकाल चौक (मानव मंदिर चौक) स्थित दवा दुकान में घुसकर बदमाश ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। बुधवार रात 11.05 बजे हु...

  

राजनांदगांव। शहर के महाकाल चौक (मानव मंदिर चौक) स्थित दवा दुकान में घुसकर बदमाश ने एक युवक को चाकू से गोद दिया। बुधवार रात 11.05 बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात में आरोपित महफूज शेख ने सवा दो मिनट में चाकू से 18 बार युवक पर हमला किया। घायल युवक को जमीन पर घसीटता हुआ दुकान के भीतर ले गया और उसका गला रेता। फिर पड़े लहूलुहान युवक के पास खड़े होकर उसने चाकू लहराया और वहां मौजूद लोगों को भी धमकाया। रात में ही गिरफ्तार किए गए आरोपित महफूज शेख को गुरुवार को पुलिस पैदल कोर्ट तक ले गई। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जब यह घटना हुई तब पुलिस घटनास्थल से महज 10 मिनट की दूरी पर कांबिंग गश्त कर रही थी। घायल युवक अनूप यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसके गले और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। घायल को आंबेडकर मेडिकल कालेज रायपुर रेफर किया गया है। घटना के पीछे अआपसी रंजिश को बताया जा रहा है।

No comments