Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बॉलीवुड की इन 7 हसीनाओं ने तवायफ बनकर लूट ली महफिल

   मुंबई । नजाकत, ठुमके, शायरी और संगीत, हिंदी सिनेमा में ‘तवायफ’ का किरदार हमेशा से खास रहा है। समाज में भले ही इस शब्द को अब भी एक वर्जि...

  

मुंबई । नजाकत, ठुमके, शायरी और संगीत, हिंदी सिनेमा में ‘तवायफ’ का किरदार हमेशा से खास रहा है। समाज में भले ही इस शब्द को अब भी एक वर्जित छवि के साथ देखा जाता है, लेकिन फिल्मों में जब एक्ट्रेस ने पर्दे पर तवायफ बनकर कदम रखा, तो दर्शकों ने न सिर्फ तालियां बजाईं बल्कि उन किरदारों को यादगार बना दिया। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और एक्ट्रेस की अदाकारी को अमर कर दिया। आइए जानते हैं उन मशहूर अदाकाराओं के बारे में, जिन्होंने पर्दे पर तवायफ बनकर दिलों पर राज किया।तवायफ के किरदार का सिलसिला बहुत पुराना है। 67 साल पहले आई फिल्म ‘प्यासा’ में वहीदा रहमान ने ‘गुलाबो’ नाम की तवायफ की भूमिका निभाई थी। गुरुदत्त के साथ उनके इस किरदार ने सादगी और संवेदना से दर्शकों के दिल जीत लिए थे।

No comments