रायपुर में एम्स अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हुई है। एक युवक ने लिफ्ट मांगने के बहाने कर्मचारी की बाइक पर बैठ गया। फिर कु...
रायपुर
में एम्स अस्पताल के एक कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हुई है। एक युवक ने
लिफ्ट मांगने के बहाने कर्मचारी की बाइक पर बैठ गया। फिर कुछ दूर जाकर
चाकू से मारने की धमकी देकर लूट की वारदात कर दी। इस मामले में पुलिस ने
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्राम सिमरिया निवासी नरेंद्र
ठाकुर, जो एम्स रायपुर में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। सोमवार शाम ड्यूटी
से घर लौट रहे थे। जीई रोड स्थित राजकुमार कॉलेज के सामने वह कुछ देर काम
से रुके थे, तभी एक अज्ञात युवक पास आया और लिफ्ट मांगते हुए उसे घर तक
छोड़ने के लिए कहा। नरेंद्र ठाकुर ने उसकी बात मान ली और उसे बाइक पर पीछे
बैठा लिया।
जब दोनों पुरानी शराब भट्ठी आश्रम तिराहा के पास पहुंचे
तो युवक ने उतरने के लिए कहा। जैसे ही नरेंद्र ने बाइक रोकी, युवक ने अचानक
बाइक की चाबी छीन ली और पैसों की मांग करने लगा। विरोध करने पर उसने
गाली-गलौज की और चाकू से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने नरेंद्र ठाकुर की
शर्ट की जेब से 2200 रुपए झपट लिए और मौके से भाग गया।
पीड़ित ने
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट
और धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान के लिए आसपास के
सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।
जिसमें आरोपी की पहचान रतन उर्फ राज
महानंद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है इसके पास से
लूट की रकम भी बरामद की गई है। आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका
है।



No comments