कवर्धा। पुलिस विभाग की गरिमा, जिम्मेदारी और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कबीरधाम पुलिस ने ड्यूटी के दौरान नशा करने में लिप्त...
कवर्धा। पुलिस विभाग की गरिमा, जिम्मेदारी और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कबीरधाम पुलिस ने ड्यूटी के दौरान नशा करने में लिप्त तीन आरक्षकों को सेवा से पृथक कर कठोर उदाहरण पेश किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभागीय जांच पूरी होने के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसे संगठन में अनुशासन की नई रेखा माना जा रहा है। शिकायतों, साक्ष्यों और पूर्व दंडों के आधार पर तीनों आरक्षकों के आचरण को सेवा के योग्य नहीं पाया गया, जिसके बाद कबीरधाम पुलिस ने यह सबसे कड़ा कदम उठाया। विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस में नशाखोरी, लापरवाही और बेलगाम आचरण की अब कोई जगह नहीं होगी।



No comments