Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

युवकों ने बीच सड़क पर कार रोककर मनाया बर्थडे पार्टी फिर पुलिस ने दिया अपने अंदाज में 'GIFT'

  बिलासपुर। शहर के कुदुदंड शिव चौक के पास कुछ युवकों के सड़क घेरकर बर्थडे पार्टी करने और हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...

 

बिलासपुर। शहर के कुदुदंड शिव चौक के पास कुछ युवकों के सड़क घेरकर बर्थडे पार्टी करने और हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब युवक ने इसका विरोध किया, तो उससे भी युवकों ने हुज्जतबाजी की। इसका वीडियो एक सप्ताह बाद वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट और अलग-अलग धाराओं में जुर्म दर्ज कर तीनों युवकों को पकड़ लिया है। युवकों को थाने लाकर कान पकड़वाए गए। साथ ही उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की गई है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि कुदुदंड में रहने वाले आशीष साहू, शुभ राव जड़ीत और हिमांशु गुप्ता 21 नवंबर की रात शिव चौक के पास जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान युवकों ने बीच सड़क पर जीप खड़ा कर दिया था। इससे चौक पर आने जाने वालों को परेशानी हो रही थी। लोगों ने इसका विरोध किया तो प्रशासन से इसकी अनुमति लेने की बात कहने लगे।

करीब एक सप्ताह बाद गुरुवार को इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इधर मोहल्ले में ही रहने वाले ट्रांसपोर्टर ने इसकी शिकायत थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने तीनाें आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। तीनों युवकों को थाने लाकर कान पकड़वाया गया है।

बिलासपुर के रिवर व्यू पर एक युवक कार के दरवाजे खोलकर स्टंट कर रहा था। इसका उसने अपने दोस्त से ड्रोन से वीडियो बनवाया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो मिलने पर सिविल लाइन पुलिस की ओर से आरोपित युवक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें प्रसुन यादव(21) निवासी निरतू थाना सीपत कार का दरवाजा खोलकर स्टंट कर रहा था। कार को उसके गांव का ही आदित्य राणा चला रहा था।

दोनों ने गांव के ओंकार पटेल से ड्राेन से वीडियो बनवाया। वीडियो के आधार पर कार ड्राइवर और उसके साथियों की पहचान की गई। आरोपित युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

No comments