नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत द्वारा सुनाई गई फांसी की सज...
नई
दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश की
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा पर
स्पष्ट आपत्ति जताई है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने
सोमवार की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि संयुक्त राष्ट्र हर परिस्थिति
में मौत की सजा का विरोध करता है। यह फैसला शेख हसीना को अनुपस्थिति में
सुनाया गया है, जबकि वह इस समय भारत में निर्वासन में हैं। दुजारिक ने यह
भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने जो
प्रतिक्रिया दी है, महासचिव उसका पूरा समर्थन करते हैं। जिनेवा में
उच्चायुक्त के कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने कहा कि शेख हसीना और
उनके पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल के खिलाफ आया यह फैसला पिछले
साल बांग्लादेश में प्रदर्शनों को दबाने के दौरान हुए गंभीर मानवाधिकार
उल्लंघनों के पीड़ितों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण हो सकता है।



No comments