Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सिडनी में गोलीबारी 15 लोगों की मौत

   सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के सिडनी(Sydney Shooting) में स्थित बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार(Hanukkah Event Shooting) की तैयारियों के दौरान हुई फ...

  

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के सिडनी(Sydney Shooting) में स्थित बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार(Hanukkah Event Shooting) की तैयारियों के दौरान हुई फायरिंग में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले दो लोग पिता और बेटा थे। कड़े बंदूक कानूनों वाले ऑस्ट्रेलिया में यह घटना बीते लगभग तीन दशकों की सबसे घातक गोलीबारी मानी जा रही है। इस बीच हमलावर की मां ने दावा किया कि उनका बेटा ऐसा कर ही नहीं सकता।

No comments