नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने 'अमेरिका फर्स्ट' और राष्ट्रीय सुरक्षा के एजेंडे को और सख्त ...
नई
दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने
'अमेरिका फर्स्ट' और राष्ट्रीय सुरक्षा के एजेंडे को और सख्त करते हुए एक
बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को ट्रंप ने यात्रा प्रतिबंध (Travel Ban) के
दायरे का विस्तार करते हुए सीरिया समेत सात और देशों के नागरिकों के
अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी है। इस नए आदेश के बाद अब अमेरिका
में प्रतिबंधित देशों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई है। व्हाइट हाउस द्वारा
जारी आधिकारिक घोषणापत्र के अनुसार, अब बर्किना फासो, माली, नाइजर, दक्षिण
सूडान, सीरिया और फलस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जारी यात्रा दस्तावेजों वाले
नागरिक अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, लाओस और सिएरा
लियोन, जिन पर पहले केवल आंशिक प्रतिबंध थे, अब उन पर भी पूर्ण प्रतिबंध
लगा दिया गया है। यह नया नियम 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा।



No comments