रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। पंडरी में बड़ी संख्या में कांग्र...
रायपुर
। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस
ने विरोध प्रदर्शन किया। पंडरी में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और
कार्यकर्ता पहुंचे। कांग्रेस नेता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेरने
आगे बढ़े।
इसके अलावा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक अनिता
शर्मा, विकास उपाध्याय समेत NSUI नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल
थे। मेकाहारा चौक के पास कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हो गई।
कार्यकर्ता बैरिकेड्स को तोड़ते हए आगे बढ़े। हालांकि, कुछ दूर बाद पुलिस
ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस
कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख पोती।
बता दें कि यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर किया गया। कांग्रेस
नेताओं का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक द्वेष के तहत
कार्रवाई की जा रही है। लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।
प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी
पुलिस बल तैनात रही।



No comments