रायपुर : नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम द्वारा हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से पौधा उत्पादन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशा...
रायपुर
: नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम द्वारा हाइड्रोपोनिक्स
पद्धति से पौधा उत्पादन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पौध उत्पादन
को अधिक प्रभावी, किफायती और पर्यावरण अनुकूल बनाना रहा। इस अवसर पर निगम
के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा एवं प्रबंध संचालक प्रेम कुमार विशेष रूप से
उपस्थित रहे।

कार्यशाला
में विशेषज्ञ प्रशिक्षक मोहम्मद आफताब आलम द्वारा निगम के अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को हाइड्रोपोनिक तकनीक की सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ
व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों
को आधुनिक उपकरणों, पोषक घोल की तैयारी, पौध प्रबंधन तथा उत्पादन
प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला
को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने कहा कि बदलते समय के साथ
नवाचार को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से
आह्वान किया कि वे नई तकनीकों को केवल सीखें ही नहीं, बल्कि उन्हें व्यवहार
में भी लाएं, ताकि वन विकास निगम की कार्यप्रणाली और अधिक सशक्त हो सके।
वहीं
प्रबंध संचालक प्रेम कुमार ने कहा कि हाइड्रोपोनिक्स जैसी आधुनिक तकनीकें
भविष्य में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के लिए आय के नए अवसर खोल सकती
हैं। यह तकनीक पौध उत्पादन को अधिक कुशल, कम लागत वाली और पर्यावरण के
अनुकूल बनाती है, जिससे निगम की उत्पादकता में वृद्धि होगी।
प्रशिक्षक
मोहम्मद आफताब आलम ने हाइड्रोपोनिक तकनीक की विशेषताओं पर प्रकाश डालते
हुए बताया कि इस पद्धति में मिट्टी के बिना, पोषक तत्वों से युक्त जल के
माध्यम से पौधों का उत्पादन किया जाता है। इससे कम स्थान, कम पानी, कम समय
और कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले पौधे तैयार किए जा सकते हैं।
कार्यशाला
के समापन पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए भविष्य में इस
तकनीक को निगम की विभिन्न इकाइयों में लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस कार्यशाला में राज्य भर कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।



No comments