रायपुर । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सरगुजा जिले के धान उपार्जन केन्द्रों पर इस बार की सुव्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था ने किसानों को बड़...
रायपुर । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सरगुजा जिले के धान उपार्जन केन्द्रों पर इस बार की सुव्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था ने किसानों को बड़ी राहत दी है। लुण्ड्रा ब्लॉक अंतर्गत मैहरानी ग्राम पंचायत के किसान श्री निहाल गुप्ता ने धान खरीदी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब धान विक्रय की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक हो गई है।
श्री गुप्ता 56 क्विंटल धान लेकर ससौली धान उपार्जन केन्द्र पहुँचे थे। उन्होंने बताया कि उनका कुल रकबा 112 क्विंटल का है और समिति से पहला टोकन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। टोकन कटने के बाद केंद्र पहुँचते ही नमी परीक्षण, गुणवत्ता जाँच और बारदाना उपलब्धता की प्रक्रिया तेजी से और सुचारू रूप से पूरी कर ली गई।
उन्होंने कहा कि धान तौलाई पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जा रही है और केंद्र में कर्मचारियों द्वारा किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इससे किसानों का भरोसा धान खरीदी व्यवस्था पर और मजबूत हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का सर्वाधिक मूल्य मिलने से कृषि परिवारों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि यह निर्णय किसानों के हित में महत्वपूर्ण है और इससे उनकी आमदनी में लाभ हो रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और सुव्यवस्थित प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जिससे किसानों के बीच धान विक्रय को लेकर उत्साह है।



No comments