Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

CLAT 2026 रिजल्ट में आरुष तिवारी ने छत्तीसगढ़ में हासिल किया पहला स्थान

   रायपुर। CLAT 2026 का परिणाम कल 16 दिसंबर को घोषित किया गया। ज्ञात हो कि CLAT (CLAT) परीक्षा 25 राष्ट्रीय विधि स्कूलों में प्रवेश पाने क...

  

रायपुर। CLAT 2026 का परिणाम कल 16 दिसंबर को घोषित किया गया। ज्ञात हो कि CLAT (CLAT) परीक्षा 25 राष्ट्रीय विधि स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए दी जाती है। यह परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित हुई थी। इस साल लगभग 75,000 छात्रों ने पांच वर्षीय लॉ कोर्स के लिए यह परीक्षा दी थी। रायपुर से दो छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आरुष तिवारी ने AIR 111 रैंक हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ में पहला स्थान (State Rank 1) प्राप्त किया है। वहीं हर्ष कुमार झा ने AIR 130 रैंक के साथ छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान (State Rank 2) प्राप्त किया है। आरुष ने इस परीक्षा में 119 में से 102.5 अंक प्राप्त किए हैं, वहीं हर्ष ने 119 में से 101.75 अंक प्राप्त किए हैं। 

No comments