राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री के ओएसडी (OSD) बनकर एक व्यक्ति को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिविल लाइन्स थाना...
राजधानी
रायपुर में मुख्यमंत्री के ओएसडी (OSD) बनकर एक व्यक्ति को फोन पर धमकी
देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने
अज्ञात मोबाइल नंबर यूजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला सिविल
लाइन थाना क्षेत्र का है।
प्रार्थी चिंतामणी पंडा (40 वर्ष) निवासी
शिवानंद नगर रायपुर है।उन्होंने पुलिस को बताया कि वे आंजनेय यूनिवर्सिटी
नरदहा में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 15 दिसंबर की दोपहर करीब 3:20 बजे
उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने स्वयं को मुख्यमंत्री के
ओएसडी रवि मिश्रा बताकर धमकी दी।
प्रोफेसर ने बताया कि कॉल करने
वाले व्यक्ति ने उनकी पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद का हवाला देते हुए
कहा कि यदि उन्होंने आपसी सुलह नहीं की, तो उनकी पत्नी के आवेदन को बड़े
अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक भेजा जाएगा। कॉलर ने उन्हें सबक सिखाने की
धमकी भी दी। इस धमकी के बाद चिंतामणी पंडा भयभीत हो गए, लेकिन बाद में
उन्हें एहसास हुआ कि कॉल करने वाला व्यक्ति फर्जी पहचान का उपयोग कर
मुख्यमंत्री कार्यालय की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस
ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज किया है। प्रार्थी ने कॉल
लॉग और ट्रू कॉलर की फोटो भी पुलिस को सौंपी हैं, जिन्हें डिजिटल साक्ष्य
के रूप में जांच में शामिल किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अब
संबंधित मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और साइबर
साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है।



No comments