रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कांग्रे...
रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रह चुकीं सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे ईडी ने उन्हें विशेष ईडी कोर्ट में पेश किया, जहां एजेंसी ने रिमांड की मांग की है। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सौम्या को अदालत लाया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को सौम्या चौरसिया को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया था। कई घंटे चली पूछताछ के दौरान एजेंसी को घोटाले से जुड़े लेन-देन, कमीशनखोरी और नेटवर्क को लेकर अहम जानकारियां मिलने का दावा किया गया है। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की।



No comments