कोरिया। विधायक गुलाब कमरो अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सोनहत विकासखण्ड पहुचे जहां उनके भव्य स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी से उ...
कोरिया। विधायक गुलाब कमरो अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सोनहत विकासखण्ड पहुचे जहां उनके भव्य स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया,इसके बाद विधायक सुंदरपुर पहुचे जहां उन्होंने पटेल पारा में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के 15 साल के कार्यकाल से पटेल पारा सड़क निर्माण कार्य की मांग अनवरत उठ रही थी लेकिन निर्माण नही होने से ग्रामीणों में नाखुशी थी ग्रामीणों ने सत्ता परिवर्तन के बाद विधायक गुलाब कमरो से सड़क निर्माण की मांग की जो अब जा कर पूरी हुई और 97 लाख 79 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन भी हुआ। विधायक कमरो ने सड़क के भूमिपूजन के बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विस्तार पूर्वक शासन की योजनाओं को भी अवगत कराया, विधायक कमरो ने कहा की भूपेश सरकार जो कहती है वो करती है, ग्रामीणों की मांग को पूर्व सरकार ने अनसुना किया लेकिन वर्तमान सरकार ने उसे पूरा किया। विधायक कमरो ने कटगोड़ी धान खरीदी केंद्र किसानों और आम जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इससे किसानों को बहुत लाभ होगा उनके धन व समय दोनों की बचत होगी, इस दौरान उन्होंने न्याय योजना की जानकारी भी दिया इसी दौरान विधायक कमरो ने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात सोनारी बसवाहि केशगवा रोड की दी जो आजादी के बाद पहली बार बनाया जाएगा जो 2 करोड़ 96 लाख की लागत से बनाया जाएगा विधायक गुलाब कमरो ने मौके पर इसका भूमिपूजन किया
रामगढ़ क्षेत्र को 40 लाख की सौगात
विधायक गुलाब कमरो अपने दौरे के दौरान रामगढ़ पहुचे जहां पर उन्होंने चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनी और निराकरण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किया। विधायक गुलाब कमरो ग्राम पँचायत नतवाही के सलगवा खुर्द वनांचल क्षेत्र पहुच कर रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य लागत राशि 25 लाख चुनखोह नाला के पास एवं सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम नटवाही से धनपुर मार्ग पर का भूमि पूजन किया इसी दौरान विधायक गुलाब कमरो ने रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य गोपद नदी पुल नतवाही से धनपुर मार्ग पर 15 लाख की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य चुन्नू को नाला संगमा खुर्द से धनपुर मार्ग पर लागत 19 लाख 99 हजार पूर्व निर्मित आरसीसी पुलिया का छात्र एवं बिनवाल निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख धनपुर से सलगवा खुर्द मार्ग पर का भूमिपूजन किया
आनंदपुर क्षेत्र को 1 करोड़ 4 लाख की सौगात
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र सरगांव खुर्द से धनपुर मार्ग पर घाट कटिंग नाली निर्माण एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 25 लाख रुपए इसके अलावा गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में ही धनपुर मार्ग पर घाट कटिंग नाली निर्माण एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर 11लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्य का भूमि पूजन, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में ही आनंदपुर से नेट हवाई मार्ग पर घाट कटिंग नाली निर्माण एवं 760 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य 44 लाख की लागत से का भूमि पूजन किया , ग्राम पंचायत आनंदपुर क्षेत्र स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की सीमा में आनंदपुर से नटवा ही मार्ग पर घाट कटिंग सीसी सड़क निर्माण कार्य 300 मीटर एवं नाली निर्माण कार्य 17 लाख की लागत से का भूमिपूजन किया
वनांचल में चौपाल लगा कर सुनी समस्या
विधायक गुलाब कमरो जिले व राज्य के अंतिम क्षोर पर बसे ग्राम आनंदपुर के लोगो की समस्याओं को सुना साथ ही उनका निराकरण भी किया विधायक कमरो ने कहा कि पिछले 15 सालों में इस क्षेत्र की सुध लेने वाला कोई नही था, बस टार्च छत्ता मच्छरदानी देकर लोगो को बरगलाया गया, और मच्छर दानी भी सही ढंग से लोगो तक नही पहुच सकी, लेकिन वर्तमान सरकार की सोच है कि कैसे लोगो के जीवन मे बदलाव आए सरकार ने मूलभूत सुविधाओं को पहुचाने का काम किया है, सड़क पुल पुलिया स्वास्थ्य शिक्षा पर कार्य तेज गति से किये जा रहे हैं, उन्होंने आनंदपुर को दी गई सौगात को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए आनंदपुर में स्वस्थ्य केन्द्र व रामगढ़ में धान खरीदी केंद्र बनाए जाने का जिक्र करते हुए शासन की उपलब्धियो को एक एक कर जानकारी दी ।
No comments