Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, May 24

Pages

ब्रेकिंग

30 को रिलीज होगी फोक सिंगर आलोक पांडेय का गाना 'कमरिया दबाय द'



मुंबई। भोजपुरी फोक सिंगर आलोक पांडेय साल के अंत में एक खूबसूरत गाना लेकर हैं, जो कल यानी 30 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड भोजपुरी से रिलीज होगी। आलोक पांडेय के इस गाने के बोल हैं 'कमरिया दबाय द', जो बनकर तैयार भी है। इसका प्रीमियर वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से होगा।   वहीं, आलोक पांडेय अपने इस गाने को लेकर बेहद आशान्वित हैं। उन्होंने अपने गाने को लेकर लोगों से प्यार और आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने कहा कि यह गाना काफी मनोरंजक है। 

इसे एक बार आप सभी जरूर देखें, सुनें। हमने गाने पर काफी मेहनत भी की है। इसलिए हमें विश्वास है कि गाना 'कमरिया दबाय द' आप सबों को पसंद भी आएगी।   उन्होंने कहा कि हमारा गाना 'कमरिया दबाय द' साफ सुथरा और लोक गीत के करीब होने वाला है। इसमें लोगों को खूब मजा आने वाला है। इसलिए अपील है कि आप मुझे और मेरे गाने को इतना प्यार दें कि यह वायरल हो जाये। बस थोड़ा इंताजर कर लीजिए। कल यह आपके लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

No comments