Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, July 11

Pages

ब्रेकिंग

कमलदेवी संगीत महाविद्यालय के एक संगीतीय कार्यक्रम में तोर कजरारी नैना .... संगीत को अधिकारिक रुप से किया गया रिलीज

रायपुर। कमलदेवी संगीत महाविद्यालय के एक संगीतीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी श्रृंगारिक गीत, तोर कजरारी नैना .....को पद्मश्री भारती बंधु एवं पद्म...



रायपुर। कमलदेवी संगीत महाविद्यालय के एक संगीतीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी श्रृंगारिक गीत, तोर कजरारी नैना .....को पद्मश्री भारती बंधु एवं पद्मश्री मदन चौहान एवं महाविद्यालय के गुरुजनों के करकमलों द्वारा अधिकारिक रुप से रिलीज किया गया। जो कि कल यूट्यूब के अंजोर चैनल में रिलीज किया गया।

इस गीत में मुख्य कलाकार ज्योत्सना ताम्रकार, और संदीप मिश्रा हैं।गीतकार निर्मल वलेशा संगीतकार एवं गायक नवनीत तिवारी ,सहगायिका श्वेता महिमा दास गीतकार निर्मल वलेशा एवं निर्देशक अमन राय हैं ।

इस आयोजन में कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के सभी गुरुजन जिनमें प्राचार्य डॉक्टर विद्यानाथ सिंह, एन.डी.केहरी , दीपक बेडेकर एवं अरुण सोनी, जयश्री साकल्ले एवं अरविंद भारती उपस्थित थे। इस पूरे आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुछ युवा कलाकारों में स्वर्णा दिवाकर, ओम दिवाकर, शुभम सिंह, मोहम्मद वसीम, प्रियांशु शर्मा, अश़फाक खान, वरुण निषाद एवं विकास उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का संचालन आरजे नमित द्वारा किया गया। समस्त गुरुजनों ने इस मौक़े पर सभी कलाकारों को शुभकामनाएँ देकर अपना आशीर्वाद दिया

No comments