रीवा/रायपुर। आठ महीने से चेन्नई के निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे रीवा के प्रगतिशील किसान धर्मजय सिंह आखिरकार मंगलवार रात जिंदगी क...
रीवा/रायपुर। आठ महीने से चेन्नई के निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे रीवा के प्रगतिशील किसान धर्मजय सिंह आखिरकार मंगलवार रात जिंदगी की जंग हार गए। उनके इलाज पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च हो चुके थे।
धर्मजय अप्रेल 2021 में पॉजिटिव हुए थे। यहां हालत में सुधार नहीं होने पर परिवार ने 18 मई को एयर एंबुलेंस से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां लंदन के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था। कोरोना की चपेट में आने से उनके फेफड़े 100 फीसदी संक्रमित हो गए थे।
No comments