भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। उनके अर्धशतक लगाने के बाद स्टेडियम में बैठी उनकी पत्न...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। उनके अर्धशतक लगाने के बाद स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और वामिका उन्हें चीयर करते हुए नजर आए थे।
अनुष्का और वामिका की कोहली को चीयर करते हुए वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर लीग हो गई। यही नहीं इन दोनों का वीडियो भी वायरल हो गया और सबने पहली बार वामिका को देखा। बेटी वामिका की तस्वीर लीक होने और वीडियो वायरल होने के बाद विराट कोहली नाराज नजर आए।
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश लिखते हुए कहा कि मैं और मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा ने महसूस किया कि उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक कर ली गई है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हम सबको ये बताना चाहते हैं कि हम पकड़े गए और हमें नहीं पता था कि कैमरा हमारे ऊपर है। हमें खुशी होती अगर वामिका की तस्वीर नहीं क्लिक की जाती और उसे पब्लिश नहीं की जाती। इसके पीछे क्या कारण है ये हम पहले ही बता चुके हैं। धन्यवाद।
No comments