रायपुर । पुलिस ने बोरियाकला निवासी भूपेंद्र उर्फ़ गोपालू सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। दो महिला समेत 5 गिरफ्तार हो चुके है। रायपुर...
रायपुर
। पुलिस ने बोरियाकला निवासी भूपेंद्र उर्फ़ गोपालू सहित एक महिला को
गिरफ्तार किया है। दो महिला समेत 5 गिरफ्तार हो चुके है। रायपुर में किराए
के मकान में सेक्स रैकेट के मामले में फिर 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनमें
से एक आरोपी महिला है। इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
था। आरोपियों के मोबाइल से मिले सबूत के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई है।
सोमवार
को पुलिस ने बोरियाकला निवासी भूपेंद्र उर्फ़ गोपालू सहित एक महिला को
गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है। वहीं
आरोपियों के मोबाइल की जांच में सेक्स रैकेट से कनेक्शन भी मिला है।
23
जुलाई को पुलिस ने एक मुखबिर को पैसे के साथ घर के अंदर भेजा। सेक्स रैकेट
की पुष्टि होते ही मुखबिर ने टीम को इशारा किया। जिसके बाद रेड मारी गई।
मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान मिले। पुलिस ने एक युवती समेत 3 लोगों को
गिरफ्तार किया है। वहीं एक पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
आरोपियों के मोबाइल से लेनदेन के सबूत भी मिले हैं।
पुलिस को सूचना
मिली कि कुछ लोग देह व्यापार चला रहे हैं। जिसके बाद कार्रवाई की गई। इस
दौरान पॉइंटर के अलावा अन्य दो युवती और एक पुरुष मिले। पूछताछ में पुरुष
ने अपना नाम आकाश साहू (39 साल) बताया जो सड्डू का रहने वाला है।
पुलिस
ने जांच में पाया कि आरोपी आकाश अपनी महिला मित्र के साथ रहता है। दोनों
ग्राहक से बातचीत कर देह व्यापार चला रहे थे। दोनों आरोपी घर के भीतर एक
अन्य युवती से जबरन देह व्यापार कराते थे।
आरोपी आकाश साहू ने बताया
गया कि उसका संपर्क शंकर नगर खम्हारडीह के रहने वाले कृषाणु दास से है।
कृषाणु दास का समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में 3 स्पा सेंटर है,
जिसका वह संचालक है। वह स्पा सेंटर में युवतियों से देह व्यापार कराता है।
इस
अनैतिक काम में आरोपी आकाश साहू और उसकी महिला मित्र उसका साथ देते हैं।
जिस पर कृषाणु दास को भी पकड़ा गया। आरोपियों के मोबाइल फोन को चेक करने पर
सेक्स रैकेट से जुड़े में कई सबूत मिले हैं।
लड़कियों की फोटो और लेन-देन भी मिला
वॉट्सऐप
में चैटिंग के साथ ही पैसों के लेन-देन का हिसाब भी मिला। साथ ही उसमें
लड़कियों की फोटो भी मौजूद थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन
जब्त किए हैं। आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम लगाया गया है।
मामले में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
भूपेंद्र उर्फ़ गोपालू उम्र 27 साल निवासी शांति चौक बोरियाकला मुजगहन रायपुर
आकाश साहू (39 साल), रायपुर के सड्डू का रहने वाला।
कृषाणु दास (42 साल), रायपुर के शंकर नगर का रहने वाला।
देह व्यापार में संलिप्त दो युवती।
No comments