Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, October 31

Pages

ब्रेकिंग

एक ही परिवार के लोग दो धर्म में बंटे, गांव के रीति-रिवाज को नहीं मानने पर स्वजनों ने महिला को पीटा

जगदलपुर। बस्तर में हो रहे आदिवासियों के अवैध मतांतरण ने बस्तर के शांत गांव को अराजक बना दिया है। मतांतरित और आदिवासियों के बीच आए दिन विवाद ...

जगदलपुर। बस्तर में हो रहे आदिवासियों के अवैध मतांतरण ने बस्तर के शांत गांव को अराजक बना दिया है। मतांतरित और आदिवासियों के बीच आए दिन विवाद के मामले सामने आ रहे थे, अब परिवार के अंदर भी विवाद होने लगे हैं। इससे परिवार अब टूटकर बिखर रहे हैं। ताजा मामला जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पथरीली उड़वा गांव का है, जहां परिवार के लोगों ने आदिवासी रीति-रिवाज को नहीं मानने से परिवार के मतांतरित बेटे और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है, कई दिनों से दोनों को गांव और परिवार के परंपरा के अनुसार चलने के लिए समझाने का प्रयास कर रहे थे। जब वे नहीं माने तो विवाद भड़क गया और परिवार में ही भाई, चाचा ने मिलकर मारपीट कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा है। प्रभारी पुलिस अधिकारी संतोष सिंह ने बताया की रविवार को वे गांव जाकर मामले की पड़ताल करेंगे। 

No comments