मुंबई । अक्टूबर का आखिरी शुक्रवार एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। इस वीकेंड ओटीटी और थिएटर दोनों पर सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस और एक्शन...
मुंबई
। अक्टूबर का आखिरी शुक्रवार एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। इस
वीकेंड ओटीटी और थिएटर दोनों पर सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस और एक्शन से भरी
कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जो दर्शकों के मूड को फ्रेश कर
देंगी। आइए जानते हैं इस फ्राइडे रिलीज होने वाली 7 बड़ी फिल्मों और सीरीज
की पूरी लिस्ट-
1. ब्रीथलेस सीजन 2 (Breathless Season 2)
नेटफ्लिक्स
पर मेडिकल ड्रामा ‘ब्रीथलेस’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। कहानी
वहीं से शुरू होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। इस बार जोआक्विन सोरोला
अस्पताल में काम करने वालों की चुनौतियों को गहराई से दिखाया जाएगा।



No comments