Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, May 28

Pages

ब्रेकिंग

IAS रानू साहू को 10 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

 रायपुर। कोल स्कैम में फंसी आइएएस रानू साहू को आज मंगलवार 25 जुलाई को तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने विशेष न्यायाधीश अजय स...

 रायपुर। कोल स्कैम में फंसी आइएएस रानू साहू को आज मंगलवार 25 जुलाई को तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। रानू साहू को 10 दिन के लिए 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने ये आदेश जारी किए है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। बता दें कि रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारियों ने रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ की है। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने आइएएस रानू साहू के निवास में छापा मारा था। दूसरे दिन सुबह उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया था। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आइएएस आफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले आइएएस समीर बिश्नोई को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था, जो अभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। रानू साहू इस समय कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ हैं। इससे पहले रानू साहू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।


No comments