Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्‍तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में रायपुर कोर्ट में सुनवाई आज

   रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में आज बुधवार को रायपुर की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी। इस चालान में भिलाई के विधायक देवेंद्र...

 

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में आज बुधवार को रायपुर की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी। इस चालान में भिलाई के विधायक देवेंद्र सिंह यादव, बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय समेत नौ आरोपितों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इससे पहले 23 सितंबर को ईडी की ओर से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में द्वितीय अनुपूरक चालान पेश किया गया, जिसे परीक्षण के बाद सुनवाई के लिए न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया था। बतादें कि कोयला घोटाले में द्वितीय अनुपूरक अभियोजन शिकायत का पंजीकरण 23 सितंबर को विशेष न्यायालय पीएमएलए रायपुर में किया गया था। इसमें 11 आरोपित शामिल है। इसमें रानू साहू, निखिल चंद्राकर समेत अन्य सहयोगी पहले ही गिरफ्तार होकर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है, जबकि आरोपित बनाए गए विधायक देवेंद्र सिंह यादव और चद्रदेव राय समेत अन्य नौ के विरूद्व न्यायाधीश ने नोटिस जारी किया है। 

No comments