Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, October 31

Pages

ब्रेकिंग

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, गोल्‍ड हुआ सस्‍ता, सिल्‍वर भी लुढ़की

  रायपुर।  अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में अब गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। सोना भी अपने तीन माह पहले के स्तर ...

 

रायपुर।  अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में अब गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। सोना भी अपने तीन माह पहले के स्तर पर आ गया है, वहीं चांदी की कीमतें भी तीन माह पहले के स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को रायपुर सराफा बाजार में चांदी 69800 रुपये प्रति किलो रही, जो सोमवार की तुलना में 1700 रुपये सस्ती रही। सोना भी 300 रुपये सस्ता होकर 58900 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) रहा। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि शुभ दिनों के पहले दोनों कीमती धातुओं में आ रही गिरावट काफी अच्छा संकेत है। आने वाले दिनों में भी कीमतों में ऐसा ही रुख देखने को मिलेगा। सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आने से अब सराफा बाजार में पूछपरख भी बढ़ने लगी है और शुभ दिनों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। सराफा संस्थानों में भी गहनों की नई रेंज के साथ ही पारंपरिक गहनों के कलेक्शन भी उपलब्ध है। सराफा संस्थानों में पारंपरिक व नए फैशनेबल गहनों के साथ ही लाइटवेज ज्वेलरी भी उपलब्ध है। इसके साथ ही चांदी के आकर्षक गिफ्ट भी उपलब्ध है। बड़ी बड़ी ज्वेलर्स कंपनियों के साथ ही सराफा कारोबारियों द्वारा भी इन दिनों बनवाइ में छूट दिया जा रहा है।  इन दिनों गोल्ड लोन की भी मांग जबरदस्त बनी हुई है। बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली संस्थानों द्वारा गोल्ड लोन पर आफर भी दिए जा रहे है।

No comments