Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 29

Pages

ब्रेकिंग

नक्सलियों के आईईडी चपेट से जवान घायल

 सुकमा ।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा क्षेत्र में आज नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आने से एक जवान के घायल ...


 सुकमा ।  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा क्षेत्र में आज नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आने से एक जवान के घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार मतदान सुरक्षा के लिए कैंप तोंडामारका से कोबरा 206 एवं सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे। गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में पड़ने से ब्लास्ट हुआ है। घायल जवान का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घायल जवान अभी सुरक्षित है।

No comments