Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में आनलाइन ठगी का अनूठा मामला : बैंककर्मी ने ठग से करा दी बात

   रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में आनलाइन ठगी का अनूठा मामला सामने आया है। इसमें बैंक के कर्मचारी ने ही ठग के बारे मे...

 

 रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में आनलाइन ठगी का अनूठा मामला सामने आया है। इसमें बैंक के कर्मचारी ने ही ठग के बारे में बिना जाने ही उसे बैंक कर्मचारी बताकर पीड़ित से मांगी गई जानकारी दे देने को कह दिया। इसके बाद ठग द्वारा भेजे गए वाट्सअप लिंक को ओपन करते ही पीड़ित के खाते से एक लाख सात हजार रुपये कट गए। टिकरापारा के राजू मोटर्स गैरेज के संचालक हासिम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि दो जनवरी को उसके नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। उसने लोन के संबंध में बात करने की बात कही। इस पर उसने फोन काट दिया। इसके बाद सामने वाले ने कई बार फोन किया, जिससे वह परेशान हो गया। हासिम ने कुछ दिन पहले ही इंडसइंड बैंक के कर्मचारी यशवंत झुलफे के माध्यम से एक लाख रुपये लोन लिया था। इसलिए उसने यशवंत को फोन लगाकर बात की। यशवंत ने फोन करने वाले का नंबर और फोटो मांगा। पीड़ित ने फोटो और नंबर भेज दिया। इस पर यशवंत ने कहा कि वह बैंक का ही कर्मचारी है। वह जो भी जानकारी मांग रहा है, दे दो। थोड़ी देर बाद पुन: अज्ञात नंबर से फोन आया और सामने वाले ने कहा कि यशवंत झुलफे से आपकी बात हो गई। इससे हासिम को विश्वास हो गया कि फोन करने वाला बैंक का ही कर्मचारी है। इस पर उसने इंडसइंड बैंक के अपने दो खाता नंबरों को दे दिया। इसके बाद सामने वाले ने हासिम के वाट्सअप पर एक लिंक भेजा। उस लिंक को ओपन करते ही हासिम के एक खाते से 6,500 रुपये और दूसरे खाते से एक लाख 500 रुपये निकाल लिए गए।

No comments