Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, July 14

Pages

ब्रेकिंग

"स्वर्ण चैतन्य दिवस" (राजाधिराज योगिराज श्री गुलवणी जी महाराज से "प्रभु बा" के दीक्षा का पचासवाँ वर्ष)

रायपुर । श्री सदगुरुदेव की आज्ञा, आशीर्वाद एवं अनुमति से आगामी 7 जनवरी जो कि हमारे प्राणों से भी प्रिय सद्गुरु का "स्वर्ण चैतन्य दिवस...

रायपुर । श्री सदगुरुदेव की आज्ञा, आशीर्वाद एवं अनुमति से आगामी 7 जनवरी जो कि हमारे प्राणों से भी प्रिय सद्गुरु का "स्वर्ण चैतन्य दिवस" (राजाधिराज योगिराज श्री गुलवणी जी महाराज से "प्रभु बा" के दीक्षा का पचासवाँ वर्ष) है।
अतः इस दिन संध्या 5:30 बजे से जप, सत्संग एवं गुरु पादुका अभिषेक, पूजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। वासुदेव कुटुम्ब के प्रत्येक साधक के लिए पूरी गुरूपरम्परा के समक्ष अपना अहोभाव प्रकट करने एवं श्रद्धा सुमन अर्पण करने के लिए हम सबको मिलकर इस महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाना है।
कार्यक्रम स्थल श्री रमेश जेठवा जी का निवास अग्रोहा कॉलोनी गेट नं-1 से आगे, रिंग रोड नं- 1, रायपुरा, रायपुर

No comments