Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 3

Pages

ब्रेकिंग

धनखड़ ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

  नयी दिल्ली । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। श्री धनखड़ ने...

 

नयी दिल्ली । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। श्री धनखड़ ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि देश के संविधान निर्माताओं ने 75 वर्ष पूर्व एक राष्ट्र का सपना देखा था, जहां न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व के आदर्श, विश्व के सबसे बड़े और सबसे समावेशी लोकतंत्र को परिभाषित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज अपने गणतंत्र के अमृत काल में उन संघर्षों, बलिदानों और उपलब्धियों को याद करें, जिन्होंने भारत को अखिल मानवता के लिए आशा के पुंज के  रूप में स्थापित किया। श्री धनखड़ ने कहा, “ जब हम अपने गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपनी उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं। हम अपने संविधान में निहित मूल्यों और मर्यादाओं के प्रति स्वयं को प्रतिबद्ध करें और एक सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण के लिये कृत्संकल्प हों।”

No comments