बिलासपुर । महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप हैंडबॉल प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की टीम ने ...
बिलासपुर
। महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप हैंडबॉल
प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की टीम ने शानदार खेल का
प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर विजेता बनी। टीम में बिलासपुर की चार
महिला खिलाड़ी काजल, निकी, पंकज एवं मीनू ने अपने दमदार खेल से सभी का दिल
जीत लिया। 35वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
महाराष्ट्र के सांगली में 28 से 31 जनवरी तक किया गया था। इस प्रतियोगिता
में भारतीय रेलवे की महिला हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम
स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण
पूर्व मध्य रेलवे की चार महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया टीम की जीत अहम
भूमिका निभाई। रेलवे की इन महिला हैंडबाल खिलाडियों में काजल, निकी, पंकज,
टेक्नीशियन, यांत्रिक विभाग एवं मीनू, टेक्नीशियन, विद्युत विभाग शामिल
हैं। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल
एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का परिणाम है कि आज इन
तीनों खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रोशन
किया है्। इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी
विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है।
महाप्रबंधक ने की प्रशंसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक
आलोक कुमार ने खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर
खिलाड़ियों की प्रशंसा किया। उत्कृष्ट खेल के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई
एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए
प्रोत्साहित किया।
No comments