गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लूट की खबर आ रही है। यहां पेट्रोल पंप से लूट की वारदात हुई है। दो बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ...
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लूट की खबर आ रही है। यहां पेट्रोल पंप से लूट की वारदात हुई है। दो बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नकाबपोश लुटेरे मौके से फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लूट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश में जुट गई है। दरअसल, यह लूट की घटना गरियाबंद के कोतवाली थानी क्षेत्र में शुक्रवार देररात हुई। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर रोड पर ग्राम मजरकटटा में एक पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी भावेश ध्रुव ने बताया कि शुक्रवार की रात साथी कर्मचारी अमन के साथ वो आफिस में सो रहा था। रात करीब डेढ़ बजे पेट्रोल पंप पर दो नकाबपोश बाइक से आए। दोनों नकाबपोशों ने आफिस का दरवाजा खटखटाया और पेट्रोल डलवाने की बात की।
No comments