धर्मशाला । भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में पारी और 64 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही भारत ने...
धर्मशाला । भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में पारी और 64 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने कब्जे में कर लिया। इंग्लैंड के पहली पारी में 218 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र में 477 रनों पर खत्म हुई। इस तरह उसे पहली पारी में 259 रनों की बढ़त मिली। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और 100वां टेस्ट खेल रहे आर. अश्विन की फिरकी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढहती चली गई। दिन के दूसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर खत्म हो गई। अश्विन ने 77 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह व कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
No comments