Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

11 जुआरियों से 2 लाख 23 हजार नकद व दो कार जब्त

  मरवाही। साइबर सेल व मरवाही पुलिस ने ग्राम धरहर के जंगल में छापा मारकर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पकड़कर उनके पास से 2 लाख 23 हजार रुपये ...

 

मरवाही। साइबर सेल व मरवाही पुलिस ने ग्राम धरहर के जंगल में छापा मारकर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पकड़कर उनके पास से 2 लाख 23 हजार रुपये नकद व दो कार जब्त कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार साइबर सेल व मरवाही पुलिस को समाधान एप पर सूचना मिली कि धरहर गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर साइबर सेल व थाना मरवाही की टीम को तत्काल कार्रवाई की। टीम ने जंगल में छापा मारा। जहां बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम को देखकर जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने राधेश्याम महंत निवासी सिविल लाईन वार्ड नंबर 18 मनेन्द्रगढ़, शंकर रजक निवासी वार्ड नंबर 14 नई सब्जी मंडी मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़ कोरिया चिरमिरी,जितेन्द्र उर्फ कुंजीलाल जायसवाल निवासी भट्ठाटोला थाना गौरेला,फतेह मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 11 शीतला मंदिर थाना पेंड्रा, बिनोद जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 3 कुदरा कोतमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश, सुभाष जायसवाल निवासी कोतमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश, सदा कश्यप निवासी पतगवां थाना पेंड्रा , मोहन लाल कश्यप निवासी पतगवां थाना पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही, रोहित जैन निवासी वार्ड नंबर 6 कोतमा जिला अनूपपुर, जयप्रकाश पांडेय निवासी वार्ड नंबर 1 बुढार (मध्यप्रदेश), सुनिल पांडेय निवासी बदरा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) को जुआ खेलते पकड़े गए। वहीं कुछ जुआरी पुलिस को देख मौके का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे व फड़ से 2,23,000 रुपए और ताश, दो वाहन एक सफेद रंग की स्कार्पियों क्रमांक एमपी 18 सी 7595 एवं एक स्लेटी रंग की स्को वेन क्रमांक सीजी 10 बीडी 4508 जब्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

No comments