Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 23

Pages

ब्रेकिंग

4 नग ट्रक बैटरी व 01 नग तिरपाल चोरी करने वाला 02 आरोपी गिरफ्तार

  आरोपी के कब्जे से चोरी की 04 नग ट्रक बैटरी व 01 नग तिरपाल किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 40,000 रूपये। रायपुर। चोरी की...

 

आरोपी के कब्जे से चोरी की 04 नग ट्रक बैटरी व 01 नग तिरपाल किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 40,000 रूपये।

रायपुर। चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकडने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

दिनांक 10.05.2024 को प्रार्थी शैलेन्द्र पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.05.24 को शाम 07.00 बजे बाम्बे एमपी लॉजीस्टीक ट्रांसपोर्ट यार्ड बसंत विहार गोंदवारा रायपुर में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। यार्ड के अंदर ट्रक कमांक एमएच 31 एफसी 4462 तथा एमएच 40 एन 5282 खड़ी थी, जिसे दिनांक 10.05.2024 को सुबह 10.00 बजे यार्ड जाकर देखा तो यार्ड में खडी ट्रकों में लगी 04 नग बैटरी एवं 01 नग तिरपाल नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं कि प्रार्थी कि रिपोर्ट थाना खमतराई में अपराध कमांक 440/24 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पता तलाश के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति गोंदवारा ओवर ब्रिज के पास अपने कब्जे में 04 नग बैटरी छुपाकर रखे है जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है कि मुखबीर के बताये हुलिया के दोनों व्यक्ति को घेरांबदी कर पकडकर पुछताछ करने पर दोनों व्यक्ति द्वारा दिनांक 09.05.2024 को बाम्बे एमपी लॉजीस्टीक ट्रांसपोर्ट यार्ड बसंत विहार गोंदवारा में रखे ट्रक क्रमांक एमएच 31 एफसी 4462 तथा एमएच 40 एन 5282 से 04 नग बैटरी एवं 01 नग तिरपाल को चोरी करना और समान को गोंदवारा ओवर ब्रिज के पास छुपाकर रखना बताये, आरोपियों द्वारा रखे स्थान पर 04 नग बैटरी एवं 01 नग तिरपाल किमती 40,000 रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपीगण - 
01. रामेश्वर साय पैकरा पिता रामप्रसाद पैकरा उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम रंगारटोली थाना कांसाबेल जिला जशपुर हाल गांधी मैदान के पास चावड़ी थाना कोतवाली जिला रायपुर।
02. बुद्धदु सिंग पिता ईतवारी सिंग उम्र-47 वर्ष साकिन ग्राम कुम्हा थाना मवई जिला मण्डला (म.प्र.) हाल पता ओवर ब्रिज के नीचे गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।

No comments

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुबह 7 बजे किया डीक...

राज्य सरकार के नीतिगत फैसलों से खेती किसानी को नया संबल मिला

सरकारी योजनाओं ने दी सलमा को नई पहचान और सम्मान

ड़ॉ. सारस्वत पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के क...

स्टेट कैपिटल रीजन: छत्तीसगढ़ का बनेगा नया ग्रोथ इंजन

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर प्रदेश भ...

वनमंत्री कश्यप ने प्राथमिक शालाओं में पौष्टिक आहार नाश्ता प्...

श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—सड़कों पर विचरण करने वाले ...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर