Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, September 5

Pages

ब्रेकिंग

हाथ में चाकू लेकर लोगो को आतंकित करते आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन के A...

  

 रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन के Asi रवेल सिंग आदिल,आर.1771, आर 2444 के मुखबीर सूचना तस्दीक पर ग्राम भटगांव नंदी चौक  आरोपी 1. मनीष रात्रे पिता कोमेश रात्रे उम्र 19 वर्ष पता ग्राम भटगांव थाना मुजगहन जिला रायपुर द्वारा हाथ में चाकू लेकर लोगो को डराते धमकाते  मिलने पर कब्जे से जप्ति से एक लोहे का चाकू जिसमे लकड़ी का मुठ लगा  कीमती 100 रुपए जप्त कर अपराध क्रमांक 133/2024 धारा 25,27 आर्म्स.एक्ट अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

No comments