Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 15

Pages

ब्रेकिंग

राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद में बाजार गुलजार

  मुंबई  । लोकसभा चुनाव के बाद देश में बनने वाली नई साझा सरकार में स्थिरता और पहले से चल रही बाजार समर्थित नीतियों की निरंतरता आगे भी काय...

 

मुंबई  लोकसभा चुनाव के बाद देश में बनने वाली नई साझा सरकार में स्थिरता और पहले से चल रही बाजार समर्थित नीतियों की निरंतरता आगे भी कायम रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी गुलजार रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 692.27 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत की छलांग लगाकर 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 75,074.51 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 201.05 अंक यानी 0.89 प्रतिशत उछलकर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ।

No comments