बर्लिन । डेमिरल के दो गोल की बदौलत तुर्की ने मंगलवार को ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरोकप 2024) के क्वार्टर फा...
बर्लिन । डेमिरल के दो गोल की बदौलत तुर्की ने
मंगलवार को ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरोकप
2024) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मेरिह डेमिरल ने तुर्की की ओर से दोनों गोल दागे जिसमें अंतिम क्षण में
यानी की 57 सेकेंड में किया गया गोल भी शामिल है। गोलकीपर मर्ट गुनोक ने
दूसरे हाफ में इंजरी टाइम में शानदार बचाव करते हुए तुर्की की जीत
सुनिश्चित की और टीम ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया।
No comments