बिलासपुर। तारबाहर क्षेत्र का व्यापार विहार संभाग का सबसे बड़ा बाजार है। यहां पर संभाग के सभी शहरों से व्यापारी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।...
बिलासपुर।
तारबाहर क्षेत्र का व्यापार विहार संभाग का सबसे बड़ा बाजार है। यहां पर
संभाग के सभी शहरों से व्यापारी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। गुरुवार को एक
व्यापारी अपनी एक्टीवा से खरीदारी के लिए पहुंचा था। व्यापारी ने ढाई लाख
रुपयों से भरा बैग अपनी एक्टीवा पर छोड़ दी थी। वह दुकान के अंदर जाकर
व्यवसायी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान बाहर खड़ा एक युवक बैग लेकर भागने
लगा। सामने ही उसका दोस्त बाइक पर तैयार खड़ा था। दोनों बैग लेकर बाइक पर
भाग निकले। यह पूरी घटना व्यापार विहार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो
गई है। इधर उठाईगिरी की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
इधर उठाईगिरी की सूचना पर पहुंची तारबाहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर
दी है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों के पहचान की कोशिश की जा रही है।
No comments