रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जूक क्लब में के बाहर विवाद के बाद शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर क...
रायपुर।
तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जूक क्लब में के बाहर विवाद के बाद
शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को पुलिस ने
गिरफ्तार किया है। क्लब के पार्किंग में एक युवक की गाड़ी रिवर्स करने के
दौरान विवाद हुआ। जिसके बाद शोएब और उसके दोस्तों ने युवक को पीट दिया। आज
कोर्ट में पेश किया जाएगा। शोएब रायपुर महापौर एजाज ढेबर का भतीजा है।
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा विवाद बुधवार रात 11 बजे
के आस-पास हुआ। शोएब अपने दोस्तों के साथ जूक क्लब-बार गया हुआ था। इस
दौरान पार्किंग में गाड़ी बैक करने के दौरान मोमिन खान से उसका विवाद हो
गया। जिसके बाद शोएब और उसके दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। शोएब ने
युवक के गाल पर तमाचे जड़ दिए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शोएब को
गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस से मिली
जानकारी के मुताबिक, शोएब को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
प्रतिबंधात्मक धाराओं में पुलिस ने उसे रातभर थाने में रखा। पुलिस गुरुवार
को आरोपित शोएब को कोर्ट में पेश करेगी। इमरान मेघजी ने एक महीने पहले
सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। उसमें शोएब ढेबर के साथ अन्य को आरोपित
बनाया गया। वहीं युवती ने साइबर स्टाकिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लड़की
के मोबाइल से जानकारी निकलवाने के लिए छेड़छाड़ की गई।
No comments