Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

दोहरे हत्याकांड का आरोपित बदमाश बलरामपुर में पकड़ाया

  सूरजपुर: पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बलरामपुर थाने के ठीक सामने बस को रोक जांच की गई,उसी दौरान वह पकड़ा गया।जिला मुख्यालय बलरामपुर के साइब...

 

सूरजपुर: पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बलरामपुर थाने के ठीक सामने बस को रोक जांच की गई,उसी दौरान वह पकड़ा गया।जिला मुख्यालय बलरामपुर के साइबर सेल में आरोपित को रखा गया है। इधर सूरजपुर से पुलिस अधिकारियों की एक टीम बलरामपुर के लिए रवाना हो चुकी है। रविवार की देर रात सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर में घुसकर बदमाश कुलदीप साहू ने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस की अलग-अलग टीमों को उसकी खोजबीन में लगाया गया था। घटना के बाद वह झारखंड की ओर भाग गया था।मंगलवार दोपहर बस से वह झारखंड से बलरामपुर जिले में प्रवेश किया था। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख और पुत्री आलिया तालिब की नृशंस हत्या की घटना के बाद नगर के लोग उद्वेलित हो उठे। बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली के बाहर धरना दे दिया है। व्यवसायियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। जिला मुख्यालय में आईजी अंकित गर्ग, एसएसपी एमआर आहिरे सहित पुलिस के उच्च अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहे। लोग आरोपित को जल्द पकड़ने और फांसी देने की मांग करते रहे। इस बीच आक्रोशित भीड़ ने पुराने बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य संदेही कुलदीप साहू के घर व गोदाम में धावा बोल दिया।

No comments