Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 27

Pages

ब्रेकिंग

अधिकारी की संवेदनशीलता, प्रशासन की सफलता का आधार : राज्यपाल पटेल

  राज्यपाल से प्रोबेशनर आई.पी.एस. अधिकारी मिले भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि अधिकारी की संवेदनशीलता, प्रशासन की सफलता का...

 

राज्यपाल से प्रोबेशनर आई.पी.एस. अधिकारी मिले

भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि अधिकारी की संवेदनशीलता, प्रशासन की सफलता का आधार होती है। संवेदनशील अधिकारी, समाज और राष्ट्र के सच्चें सेवक होते है। वे अपने कार्यों से समाज और राष्ट्र को बहुत कुछ दे सकते है। इसीलिए अपने कार्य व्यवहार में अधिकारियों को संवेदनशीलता के भाव को सदैव सर्वोपरि रखना चाहिए। राज्यपाल श्री पटेल भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक, मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी श्रीमती सोनाली मिश्रा मौजूद थी।

राज्यपाल श्री पटेल ने अधिकारियों से कहा कि इस पद तक पहुँचाने में आपके माता-पिता और गुरुजनों की विशेष भूमिका है। समाज के हर व्यक्ति का भी प्रत्यक्ष और परोक्ष योगदान है। उन सबके प्रति कृतज्ञता के भाव को जीवन में हमेशा याद रखे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि आप सभी युवा अधिकारी, विकसित भारत निर्माण के लिए संकल्पित अमृत पीढ़ी के प्रतिनिधि है। विकसित भारत के लिए ऐसी कार्य संस्कृति बनाने की पहल करे, जिसमें जनता कानून लागू करने वालों से नहीं डरे, बल्कि कानून का सम्मान करे। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि आम आदमी आई.पी.एस. अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संरक्षक और न्याय दिलाने में मदद करने वाले अधिकारी मानते है। उनके विश्वास पर खरा उतरना ही आपके कार्य की सफलता की कसौटी होगी। अपनी शक्तियों का उपयोग, समाज के अंतिम पंक्ति और कमजोर व्यक्ति को सशक्त बनाने में करे।

साइबर क्राइम के बदलते स्वरूपों के लिए जागरूकता जरूरी


राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि पुलिस बल की संवेदनशील और पेशेवर पहचान बनाने में आपकी मेधा और ज्ञान महत्वपूर्ण है। बिना भय, विलम्ब और पक्षपात के कार्य कर स्वयं के उदाहरण से पुलिस बल को प्रेरित करे। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि वर्तमान समय की बड़ी चुनौती, साइबर क्राईम और इसके बदलते स्वरूपों के प्रति जागरूकता और नवाचार बहुत जरुरी है। आमजनों और विशेष कर वंचित वर्गों को नवीनतम साईबर खतरों जैसे- डिजिटल अरेस्ट आदि विषयों के प्रति जागरूक करने के लिए नवाचारों के साथ प्रयास करे।

राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत, प्रशिक्षु अधिकारी सुश्री उर्वशी ने किया। राज्यपाल श्री पटेल का मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी की निदेशक, श्रीमती मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्ष 2022 और 2023 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के कुल 11 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल है। आभार प्रदर्शन अकादमी के उपनिदेशक श्री मलय जैन ने माना। कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव, राजभवन के अन्य अधिकारी और संबंधित उपस्थित थे।

No comments

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन 29 जुलाई से

रायपुर में नाबालिग ने दोस्त के साथ मिलकर की चोरी

छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा कल

दीवार गिरने से बच्ची की मौत...

खूंखार हथिनी ने एक और ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, पहले भी ले...

नगर निगम के विरोध में हाइवे पर उतरें लोग, लगा लंबा जाम

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बी.फार्मा डिग्रीधारियों क...

घुसपैठ रोकने के लिए सरकार की पहल

महिला सहकर्मी और छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में दो शिक्षक न...

शौर्य और बहादुरी के मिसाल थे छत्तीसगढ़ के सपूत बलिदानी लांस ...