Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मेरठ में 5 जघन्य हत्याओं में शामिल अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

   मेरठ  । उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में शनिवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये ...

 

 मेरठ  । उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में शनिवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी नईम मारा गया। पुलिस के अनुसार नईम पर अपने सौतेले भाई मोइनुद्दीन, मोइन की पत्नी आसमा और उनकी तीन छोटी बेटियों की नृशंस हत्या का आरोप था । इन हत्याओं को उसने पत्थर काटने वाली मशीन से अंजाम दिया गया था। यह खौफनाक अपराध गत 9 जनवरी को तब सामने आया, जब उनके घर में खून से लथपथ शव मिले। मोइनुद्दीन का शव बिस्तर के पास मिला, जबकि आसमा और बच्चों अक्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के शव एक बेड के बॉक्स में छिपाए गए थे। पुलिस का कहना है कि नईम, एक पेशेवर अपराधी था जिसे ‘नईम बाबा् के नाम से जाना जाता था और वह कथित तौर पर दिल्ली और महाराष्ट्र में अन्य हत्याओं में शामिल था। नईम अपनी पहचान और स्थान को बार-बार बदलकर पकड़ से बचने में माहिर था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मेरठ पुलिस ने उसे समर गार्डन इलाके में घेर लिया। कथित तौर पर भागने की कोशिश करते हुए नईम ने गोली चलाई लेकिन जवाबी पुलिस कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने नईम को एक शातिर अपराधी बताया जो कई राज्यों में वांछित था। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से एक हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

No comments