Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, August 11

Pages

ब्रेकिंग

आयरलैंड ने एकमात्र टेस्ट जिम्बाब्वे को 63 रनों से हराया

  बुलावायो । कप्तान एंडी मैकब्राइन (नाबाद 90 और 66 रन), मार्क अडायर (78) मैथ्यू हम्फ्रीज (छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड न...

 

बुलावायो । कप्तान एंडी मैकब्राइन (नाबाद 90 और 66 रन), मार्क अडायर (78) मैथ्यू हम्फ्रीज (छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 63 रनों से हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने कल के सात विकेट पर 187 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज टेस्ट मैच के पांचवें दिन सुबह के सत्र में न्याशा मायावो (आठ) के रूप में जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा। उन्हें हम्फ्रीज ने आउट किया। इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे वेस्ली मैधेवेरे (84) को भी हम्फ्रीज ने अपना शिकार बना लिया। 87वें ओवर में एंडी मैकब्राइन ने रिचर्ड न्गारावा (14) को बोल्ड कर जिम्बाब्वे की दूसरी पारी का अंत करते हुए मुकाबला 63 रनों से जीत लिया। आयरलैंड की ओर से मैथ्यू हम्फ्रीज ने 28 ओवरों में 57 रन देकर छह विकेट लिये। बैरी मैकार्थी को दो विकेट मिले। मार्क अडायर और एंडी मैकब्राइन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में एंडी मैकब्राइन (नाबाद 90) और मार्क अडायर (78) की शानदार पारियों की मदद से 260 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 58 रन देकर सात विकेट लिये थे। रिचर्ड न्गारावा को दो विकेट मिले थे। ट्रेवर ग्वांडू ने एक बल्लेबाज को आउट किया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने निक वेल्च (90) और ब्लेसिंग मुजरबानी (47) रनों की पारियों की बदौलत 267 रनों का स्कोर खड़ा कर सात रनों की बढ़त ले ली थी। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने चार,एंडी मैकब्राइन ने तीन और मार्क अडायर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में एंडी बालबिर्नी (66), लोर्कन टकर (58) रनों की पारियों के दम पर 298 रनों का स्कोर बनाकर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 292 रनों का स्कोर दिया था। जिम्ब्बावे की दूसरी पारी में वेस्ली मधेवेरे ने अकेले संघर्ष किया और 195 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए। उनके बल्ले से आठ चौके लगाये। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक रहा। उनके अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 228 के स्कोर पर सिमट गई।

No comments

पी.एम फसल बीमा योजना: किसानों की फसलों के लिए सुरक्षा कवच

मंत्री रामविचार नेताम ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल...

हाथियों से सुरक्षा के लिए नई पहल

उद्योग मंत्री देवांगन ने रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियो...

3 करोड़ की हेरोइन केस...IB-NCB-ATS की एंट्री

मतांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया बोर्ड

मधुमक्खियों के हमले में महिला की मौत

सड़क पर रील्स बनाने के मामले में हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया

अनवर ढेबर के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज